PM Kisan की 8वीं किस्त कब आएगी? लाखों किसानों को इस वजह से अभी सातवीं ही नहीं मिली By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाबबाल वनिता महिला आश्रम pm kisan samman nidhi schemeआज पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 11 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के मन में एक ही सवाल है कि 8वीं किस्त कब मिलेगी और कहां लटकी है? इसके अलावा कुछ और सवाल उन्हें हर बार परेशान करते हैं, जैसे इस बार खाते में 2000 रुपये आएंगे कि नहीं? पीएम किसान की किस्त की नई लिस्ट से नाम कट तो नहीं गया? ऐसे सभी सवालों के जवाब इस खबर में आपको मिल जाएंगे, पहले हम सातवीं किस्त का हाल जान लें।By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाबवैसे तो पीएम किसान की सातवीं या यूं कहें कि दिसंबर-मार्च की किस्त के 2000-2000 की रकम 9,92,18,840 किसानों को भेजे जा चुके हैं, लेकिन पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों की बात करें तो 14 अप्रैल तक 2 लाख 13 हजार 104 किसानों को मोदी सरकार द्वारा किया गया पेमेंट फेल हो चुका है और 94932 किसानों की सातवीं किस्त अभी लटकी है। पेमेंट फेल होने के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे ऊपर है। इसके बाद आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान का नंबर है।सातवी किस्त का हालराज्य का नाम First Level Data Validated FTO Generated पेमेंट सफल इतने किसानों का पेमेंट लटका इतने का पेमेंट फेलउत्तर प्रदेश 15,392,873 12,372,536 12,321,072 0 51,464आंध्रप्रदेश 3,845,945 3,051,246 3,018,895 3,929 28,422महाराष्ट्र 4,235,038 3,750,036 3,674,377 50,140 25,519गुजरात 3,147,106 2,860,812 2,840,998 2 19,812राजस्थान 3,011,471 2,625,888 2,612,883 0 13,005तेलंगाना 2,667,201 2,439,639 2,427,029 51 12,559तेमिलनाडु 2,773,646 2,559,642 2,548,610 249 10,783केरल 2,613,780 2,413,501 2,403,609 34 9,858हरियाणा 1,253,982 1,169,335 1,160,808 39 8,488पंजाब 1,558,642 1,170,005 1,163,102 0 6,903स्रोत: पीएम किसान पोर्टलपेमेंट फेल होने और किस्त लटकने के पीछे कई वजहें हो सकती हैं। मसलन, हो सकता है आपके आधार, अकाउंट नंबर और बैंक अकाउंट नंबर में गलती हो। अगर ऐसा हुआ तो आपको आने वाली किस्तें भी नहीं मिल पाएंगी। ऐसी गलती को आप घर बैठे दुरुस्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) भी जाने की जरूरत नहीं है। जानें आसान स्टेप..PM-Kisan Scheme की ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं। इसके फार्मर कॉर्नर के अंदर जाकर Edit Aadhaar Details ऑप्शन पर क्लिक करें।आप यहां पर अपना आधार नंबर दर्ज करें। इसके बाद एक कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें।अगर आपका केवल नाम गलत होता है यानी कि अप्लीकेशन और आधार में जो आपका नाम है दोनों अलग-अलग है तो आप इसे ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं।अगर कोई और गलती है तो इसे आप अपने लेखपाल और कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क करेंइसे अलावा वेबसाइट पर दिए गए Helpdesk ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद जो भी गलतियां हैं, उन्हें सुधार सकते हैं।जैसे आधार नंबर में सुधार, स्पेलिंग में गलती ऐसी तमाम गलतियों को ठीक किया जा सकता है। आपके पैसे क्यों अटक गए हैं, इसकी भी जानकारी मिल जाएगी, ताकि आप गलतियों को सुधार सकें।जानिए कब-कब आती है किस्तपीएमम किसान सम्मान निधि स्कीम मोदी सरकार ने 24 फरवरी 2019 को शुरू किया था और यह एक दिसंबर 2018 से ही प्रभावित हो गया था। इस स्कीम के तहत सरकार किसानों को हर साल 6000 रुपये तीन किस्तों में देती है। पहली किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त एक अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त एक दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है। किस्त किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर कर दी जाती है। कब आएगी 8वीं किस्तकृषि मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक अप्रैल-जुलाई की किस्त इस महीने के अंति हफ्ते या 2 मई के बाद कभी जारी हो सकती है। अभी तक अधिकतर राज्यों ने Rft साइन नहीं किया है। इस वजह से किस्त लटकी है।
PM Kisan की 8वीं किस्त कब आएगी? लाखों किसानों को इस वजह से अभी सातवीं ही नहीं मिली By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाबबाल वनिता महिला आश्रम pm kisan samman nidhi schemeआज पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 11 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के मन में एक ही सवाल है कि 8वीं किस्त कब मिलेगी और कहां लटकी है? इसके अलावा कुछ और सवाल उन्हें हर बार परेशान करते हैं, जैसे इस बार खाते में 2000 रुपये आएंगे कि नहीं? पीएम किसान की किस्त की नई लिस्ट से नाम कट तो नहीं गया? ऐसे सभी सवालों के जवाब इस खबर में आपको मिल जाएंगे, पहले हम सातवीं किस्त का हाल जान लें।By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाबवैसे तो पीएम किसान की सातवीं या यूं कहें कि दिसंबर-मार्च की किस्त के 2000-2000 की रकम 9,92,18,840 किसानों को भेजे जा चुके हैं, लेकिन पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों की बात करें तो 14 अप्रैल तक 2 लाख 13 हजार 104 किसानों को मोदी सरकार द्वारा किया गया पेमेंट फेल हो चुका है और 94932 किसानों की सातवीं किस्त अभी लटकी है। पेमेंट फेल होने के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे ऊपर है। इसके बाद आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान का नंबर है।सातवी किस्त का हालराज्य का नाम First Level Data Validated FTO Generated पेमेंट सफल इतने किसानों का पेमेंट लटका इतने का पेमेंट फेलउत्तर प्रदेश 15,392,873 12,372,536 12,321,072 0 51,464आंध्रप्रदेश 3,845,945 3,051,246 3,018,895 3,929 28,422महाराष्ट्र 4,235,038 3,750,036 3,674,377 50,140 25,519गुजरात 3,147,106 2,860,812 2,840,998 2 19,812राजस्थान 3,011,471 2,625,888 2,612,883 0 13,005तेलंगाना 2,667,201 2,439,639 2,427,029 51 12,559तेमिलनाडु 2,773,646 2,559,642 2,548,610 249 10,783केरल 2,613,780 2,413,501 2,403,609 34 9,858हरियाणा 1,253,982 1,169,335 1,160,808 39 8,488पंजाब 1,558,642 1,170,005 1,163,102 0 6,903स्रोत: पीएम किसान पोर्टलपेमेंट फेल होने और किस्त लटकने के पीछे कई वजहें हो सकती हैं। मसलन, हो सकता है आपके आधार, अकाउंट नंबर और बैंक अकाउंट नंबर में गलती हो। अगर ऐसा हुआ तो आपको आने वाली किस्तें भी नहीं मिल पाएंगी। ऐसी गलती को आप घर बैठे दुरुस्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) भी जाने की जरूरत नहीं है। जानें आसान स्टेप..PM-Kisan Scheme की ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं। इसके फार्मर कॉर्नर के अंदर जाकर Edit Aadhaar Details ऑप्शन पर क्लिक करें।आप यहां पर अपना आधार नंबर दर्ज करें। इसके बाद एक कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें।अगर आपका केवल नाम गलत होता है यानी कि अप्लीकेशन और आधार में जो आपका नाम है दोनों अलग-अलग है तो आप इसे ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं।अगर कोई और गलती है तो इसे आप अपने लेखपाल और कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क करेंइसे अलावा वेबसाइट पर दिए गए Helpdesk ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद जो भी गलतियां हैं, उन्हें सुधार सकते हैं।जैसे आधार नंबर में सुधार, स्पेलिंग में गलती ऐसी तमाम गलतियों को ठीक किया जा सकता है। आपके पैसे क्यों अटक गए हैं, इसकी भी जानकारी मिल जाएगी, ताकि आप गलतियों को सुधार सकें।जानिए कब-कब आती है किस्तपीएमम किसान सम्मान निधि स्कीम मोदी सरकार ने 24 फरवरी 2019 को शुरू किया था और यह एक दिसंबर 2018 से ही प्रभावित हो गया था। इस स्कीम के तहत सरकार किसानों को हर साल 6000 रुपये तीन किस्तों में देती है। पहली किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त एक अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त एक दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है। किस्त किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर कर दी जाती है। कब आएगी 8वीं किस्तकृषि मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक अप्रैल-जुलाई की किस्त इस महीने के अंति हफ्ते या 2 मई के बाद कभी जारी हो सकती है। अभी तक अधिकतर राज्यों ने Rft साइन नहीं किया है। इस वजह से किस्त लटकी है।