आज 11 #राज्यों के विधानसभा उपचुनावों में से अधिकांश प्रदेशों में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत हुई है। जो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में हो रहे लोक कल्याणकारी कार्यों पर जनता के विश्वास व आशीर्वाद की मुहर है। #मध्य_प्रदेश, #गुजरात, #उत्तर_प्रदेश, #मणिपुर और #कर्नाटक के विस उपचुनाव में जीत के लिए मैं #भाजपा #राष्ट्रीय #अध्यक्ष #श्री #जगत #प्रकाश #नड्डा जी सहित श्री #शिवराज सिंह #चौहान जी, श्री विजय रूपाणी जी, श्री योगी #आदित्यनाथ जी, श्री एन बीरेन सिंह जी तथा श्री बीएस येदियुरप्पा जी को तहेदिल से #शुभकामनाएं देती हूं। साथ ही, भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को भी इस जीत की बधाई देती हूँ। #विधानसभा उपचुनावों में अधिकतर #कमल निशान वाले प्रत्याशियों की जीत से साबित होता है कि भाजपा सरकार अपने वादों, इरादों और जनता की आशाओं पर खरी उतरी है। मुझे #विश्वास है कि #प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास का यह क्रम यूं ही अनवरत जारी रहेगा। ‌#Vnita #BJP4India #अशोक #गहलोत ने #दीपावली पर #पटाखों पर रोक लगाई #प्रभु #श्री #राम की कृपा से #कांग्रेसी कहीं पर भी #पटाखे फोड़ने #लायक नहीं रहे बिहार, #MP, #UP, #गुजरात, #झारखंड आदि #भगवान के #घर देर है अंधेर नहीं बिहार विस चुनावों में NDA को मिला अपार जन समर्थन प्रदेश में समृद्धि और सुशासन की जीत है तथा विकास के वादों पर जनता के विश्वास की प्रतीक है। मैं प्रधानमंत्री श्री #narendramodi जी, पार्टी अध्यक्ष श्री #JPNadda जी व श्री #NitishKumar जी हार्दिक बधाई देता हूं। Vnita Choudhrey Punjab #BiharWithNDA #BJP4India #BJP4Bihar Vnita Kasnia Punjab ----------:::×:::---------- https://www.facebook.com/100019399697469/posts/688054908517826/ 🌸🌸🙏🌸🌸 ***************************************************

Comments