एलोवेरा जेल व जूस का व्यापार कैसे शुरू करें, By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाबबाजार में एलोवेरा की बढ़ती मांग को देखकर एलोवेरा का व्यापार करना फायदे का सौदा हो सकता है एलोवेरा का उपयोग विब्भिन्न जगह जैसे-हर्बल, कॉस्मेटिक उत्पाद, जूस और दवा कंपनियों इत्यादि में होता है, इसके उत्पादन में खर्च कम होने के साथ ही लाभ मार्जिन ज्यादा है.एलोवेरा की खेती के व्यवसाय की लागतएलोवेरा के व्यावसाय में होने वाला खर्च निम्न प्रकार है -(ये खर्च आपकी खेती के एरिया पर निर्भर करता है)27500 रुपये प्लांट का खर्च,गोबर के खाद, केमिकल और पौधों की सिचाई में लगने वाला खर्च 8750 रूपये,उत्पादों की पैकिजिंग और श्रम का खर्च 14,500 रूपये लग सकता है.एलोवेरा की फसलएलोवेरा की फसल को तैयार होने में लगभग 8-18 महीने का समय लगता है लेकिन एलोवेरा कटाई कर किसानो या उद्यमी को इस बात का पता होना चाहिए की फसल कटने के 4 से 5 घंटे के अंदर प्रोसेसिंग यूनिट तक पहुंचना होगाएलोवेरा की खेती के लाभएलोवेरा की खेती के व्यावसाय में आप लगभग 60,000 रूपये तक का निवेश कर 5 से 6 लाख रूपये तक का मुनाफ़ा कमा सकते है. और साथ ही कम लागत में हैण्ड वाश सोप का बिज़नस भी शुरू कर सकते है.एलोवेरा जैल या जूस का व्यावसाय एलोवेरा की खेती के जैसे ही एलोवेरा जैल या जूस का बिज़नेस भी व्यापार के लिए अच्छा आईडिया है कटाई के बाद इसकेअंदर मौजूद गूदा को निकाल कर इसमें आवश्यकतानुसार पानी मिला लें, इससे आप एलोवेरा का जूस या जैल के रूप में भी अपना व्यावसाय शुरू कर सकते है.अगर आप खुद से खेती करते हुए एलोवेरा जूस या जैल का व्यवसाय करते है, तो इससे आपकी आमदनी ज्यादा होगी, अन्यथा आप ऐसे स्थान पर व्यवसाय की शुरुआत करें जहाँ से आप आसानी से कच्चे माल को प्राप्त कर सकेएलोवेरा जैल या जूस के व्यापार की लागतएलोवेरा जूस के व्यवसाय के लिए सरकार में विभिन्न योजनाए चलायी है जिसमे काम ब्याज पर ऋण दी जाती है इसके अलावा इस पर 25 फीसदी तक सब्सिडी भी सरकार के द्वारा मुहैया कराई जाती है.एलोवेरा जैल या जूस के व्यापार से लाभएलोवेरा के जूस के लिए प्रोसेसिंग यूनिट लगाने में लगभग 6 से 7 लाख तक का निवेश करना पड़ सकता है, और 1 लीटर जूस बनाने में अंदाजन 40 रूपये तक का खर्च आता है आप इस जूस को बाजार मूल्य के हिसाब से बेचे कर 20 लाख रुपये तक मुनाफा कमा सकते है और इस निवेश को करने के बाद आप जूस बेचकर तक की कमाई कर सकते है.50 liter petrol-diesel will be available free, know what is available By Vnita Kasnia Punjab Updated: Monday, February 22, 2021, 7:30 [TLS] New Delhi. At this time there has been an outcry across the country due to rising prices of petrol and diesel. On one hand, the general public is troubled by expensive fuel, while the opposition is besieging the government. In some places the price of petrol has crossed the Rs 100 mark. At the same time, diesel is also moving the same way behind petrol. Finance Minister Nirmala Sitharaman has said about the prices of petrol and diesel that the Center and states should talk on this matter. Meanwhile, a special offer has come to the public. Under this offer, anyone can get 50 liters of fuel (petrol-diesel) for free. Let's know the details of the offer. HDFC Bank brought special offer At a time when there is no sign of lowering fuel prices, HDFC Bank has launched a special offer on its IndianOil credit card. With which you can get up to 50 liters of free fuel. Whenever you refuel at the fuel outlets of Indian Oil, you get fuel points on the HDFC IOCL card. These points are also available for bill payment, grocery shopping and other utility payments. With the help of these points, cardholders can get up to 50 liters of free fuel every year.,

Comments