, हिसार। आम आदमियों को अभी महंगाई से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। एक तरफ तेल और रसोई गैस की बढ़ती कीमते आसमान छू रही हैं तो वहीं अब हरियाणा पंजाब राज्य में आम आदमियों की जेब पर और बोझ बढ़ने वाला है। दरअसल, हरियाणा पंजाब जिले में एक मार्च से दूध की कीमतों में बढ़त्तरी होने वाली है। यानी 55 रुपए लीटर मिलने वाला दूध एक मार्च से 100 रुपए लीटर मिलेगा। दूध के दाम बढ़ाने का फैसला हरियाणा की सतरोल खाप पंचायत ने लिया है। फैसला न मानने वाले किसानों पर 11 हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा।Hisar: Khap panchayat decided to increase rate of milk against farm laws & rising fuel pricesसतरोल खाप पंचायत ने यह फैसला कृषि कानूनों और तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ दूध की कीमत में बढ़ोत्तरी कर लिया है। बता दें कि शनिवार को हिसार के नारनौद कस्बे की अनाज मंडी में सतरोल खाप की एक पंचायत हुई थी। इस पंचायत में यह फैसला लिया गया है। पंचायत के प्रतिनिधि ने जानकारी देते हुए बताया, 'हमने दूध को 100 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से देने का फैसला किया है। हम डेयरी किसानों से अपील करते हैं कि सरकारी कोऑपरेटिव सोसाइटी को इसी दाम पर दूध बेचें।' वहीं, फैसला न मानने वाले किसानों पर 11 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। हालांकि यह फैसला सिर्फ बाहर या डेयरियों में बेचने वाले दूध पर लागू होगा।पंचायत के फैसले के मुताबिक, गरीब आदमी या गांव में दूध खरीदने वाले लोगों पर यह फैसला लागू नहीं होगा। सतरोल खाप के अनुसार, कृषि कानूनों के विरोध में किसान पिछले काफी समय से दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए है, लेकिन केंद्र सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है। सरकार के इसी रवैयै को देखते हुए खाप ने यह फैसला किया है। इससे पहले सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनरत किसान नेता ने कहा कि डीजल के दाम बढ़ाकर केंद्र सरकार किसानों को घेरने की कोशिश कर रही है, जिसका तोड़ दूध के दाम दोगुने कर निकाला गया है। यह भी कहा जा रहा है कि अगर सरकार नहीं मानी तो सब्जियों के दाम भी बढ़ाए जाएंगे।
, हिसार। आम आदमियों को अभी महंगाई से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। एक तरफ तेल और रसोई गैस की बढ़ती कीमते आसमान छू रही हैं तो वहीं अब हरियाणा पंजाब राज्य में आम आदमियों की जेब पर और बोझ बढ़ने वाला है। दरअसल, हरियाणा पंजाब जिले में एक मार्च से दूध की कीमतों में बढ़त्तरी होने वाली है। यानी 55 रुपए लीटर मिलने वाला दूध एक मार्च से 100 रुपए लीटर मिलेगा। दूध के दाम बढ़ाने का फैसला हरियाणा की सतरोल खाप पंचायत ने लिया है। फैसला न मानने वाले किसानों पर 11 हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा।Hisar: Khap panchayat decided to increase rate of milk against farm laws & rising fuel pricesसतरोल खाप पंचायत ने यह फैसला कृषि कानूनों और तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ दूध की कीमत में बढ़ोत्तरी कर लिया है। बता दें कि शनिवार को हिसार के नारनौद कस्बे की अनाज मंडी में सतरोल खाप की एक पंचायत हुई थी। इस पंचायत में यह फैसला लिया गया है। पंचायत के प्रतिनिधि ने जानकारी देते हुए बताया, 'हमने दूध को 100 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से देने का फैसला किया है। हम डेयरी किसानों से अपील करते हैं कि सरकारी कोऑपरेटिव सोसाइटी को इसी दाम पर दूध बेचें।' वहीं, फैसला न मानने वाले किसानों पर 11 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। हालांकि यह फैसला सिर्फ बाहर या डेयरियों में बेचने वाले दूध पर लागू होगा।पंचायत के फैसले के मुताबिक, गरीब आदमी या गांव में दूध खरीदने वाले लोगों पर यह फैसला लागू नहीं होगा। सतरोल खाप के अनुसार, कृषि कानूनों के विरोध में किसान पिछले काफी समय से दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए है, लेकिन केंद्र सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है। सरकार के इसी रवैयै को देखते हुए खाप ने यह फैसला किया है। इससे पहले सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनरत किसान नेता ने कहा कि डीजल के दाम बढ़ाकर केंद्र सरकार किसानों को घेरने की कोशिश कर रही है, जिसका तोड़ दूध के दाम दोगुने कर निकाला गया है। यह भी कहा जा रहा है कि अगर सरकार नहीं मानी तो सब्जियों के दाम भी बढ़ाए जाएंगे।